आज हम इस पोस्ट में आपके साथ बात करेंगे कि महाकुंभ मेले में लोगों की भगदड़ मच गई और इस बार सही सनान नहीं कराया जाएगा जो इस बार कराया जाना था तो अब सरकार अमृत सनान कराएगी तो इसके बारे में मैं ज्यादा जान न चाहता हूं तो हमारे साथा इस पोस्ट में बने रहेंगे आपको पूरी जानकारी देंगे
महाकुंभ में भगदड़ मच गई
महाकुंभ मेले में भारी भीड़ जमा होती है, और मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर अचानक भगदड़ मच गई। इस घटना में करीब 15 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से कुछ बेहोश भी हो गए। हालांकि, राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया, जिससे स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में लाया जा सका इस घटना के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस को रद्द करने का निर्णय लिया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी। प्रशासन के अनुसार, अब मेले की स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन शाही स्नान को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है
अब अमृत स्नान का समय बदल गया है
महाकुंभ मेले में सनान का समय बदल गया है जयादा लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण मोनी अमावस्या के समय पर अमृत स्नान होना था और ये बताया गया था कि सुबह 4 बजे ये अखाड़े में ये सनान होना था तो अब अमृत स्नान का समय बदल गया है अब 10 बजे सनान होना शुरू हो जाएगा लेकिन उसको ख़तम होते होते पूरा दिन लग जाएगा और ये और बता जा रहा है प्रसाशन की यात्रा से कि 13 अखाड़ों में ये सनान कराया जा रहा है जिसमें विष्णु और किन्नर और शेव अखाड़े में शामिल होंगये सनान के समय तोह और लोगो की बहुत भारी मात्रा में भीड जमा होने वाली है तो अपने और अपने पूरे परिवार का ध्यान रखें
किस कारण भीड भड गई थी
बता दें कि मोनी अमावस्या के एक दिन फूले लोगों की भीड़ जमा हो गई थी चारो और लोग ही लोग जो मेले में अमृत स्नान देखने आए थे तो प्रयागराज में लोगों की घरो के सामने सारी भीड़ जमा हो गई थी लोग रात को सड़क पर सो रहे थे फिर ट्रैफिक भी बहुत बढ़ गया था लोग प्रयागराज की सड़क पर यहीं नहीं बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी बहुत भारी भीड़ थी हर तरफ श्रद्धालू ही श्रद्धालू थे
तीसरा अमृत स्नान होगा अब देखें
प्रशासन का कहना है कि अबकी बार बसंत पंचमी 3 फरवरी को है और बसंत पंचमी के पूरे दिन तीसरा अमृत स्नान होगा और इस तीसरे वर्ष के साथ सारे शारधालु उमंग और उल्लास के साथे सनन कर सकेंगे